आत्मा का बदला
रामपुर गांव में लोग बहुत खुस थे क्योंकि बहुत समय बाद उस गांव में एक नया परिवार वापस आ रहा था बो परिवार पहले दुबई में रहता था और अब बो अपने पुराने गांव में रहने के लिए आया है तो गांव में ऐसा लग रहा है जैसे खुशी का माहुल था लेकिन किसी को क्या मालूम गांव के साथ साथ किसी और को भी बहुत इंतजार था उस परिवार के आने था बो परिवार उस गांव के जमींदार का है हो पहले उस गांव में राज करते है अब बो परिवार आ गया है और उस परिवार में एक लड़का उसकी पत्नी और उसकी माता पिता है ज्यादा लोग नही है फिर बो लोग आते है अपनी हवेली में रहने लगते है सबको बहुत अच्छा लग रहा था और लड़के की पत्नी बो भी गांव में अच्छा लग रहा था लड़का का एक बेटा है जिसकी अचानक से तबियत खराब होने लगती है ये सब देख कर बहुत ज्यादा डरने लगते है क्योंकि बच्चे के आंखे लाल और शरीर लीला हो गया है पास के डॉक्टर आते है लेकिन कोई आराम नही मिलती फिर गांव बालो के कहने से पास हॉस्पिटल में दिखा देते है हॉस्पिटल पहुंचते है बच्चे को भर्ती कर दिया जाता है और अब 48 घंटे हो गए बच्चे को कोई आराम नही मिली है फिर बच्चे को घर ले आते है और बो परिवार वाले बहुत दुखी हो जाते है और फिर एक गांव के बड़े बाबा बोलते तुम पहाड़ी के पास बैठता एक तांत्रिक के पास ले जाओ और बो बही ठीक हो जाएगा क्योंकि गांव में अभी भी जारा फुक चलता है फिर गांव के लोगो के साथ हम बच्चे को उस पहाड़ी पर बैठे तांत्रिक के पास ले जाते है तभी तांत्रिक बोलता है तू अभी भी आ गई मोहनी तू इस बच्चे को नही छोड़े गई हम लोगो ने कुछ बताया भी नही था तांत्रिक अपने आप ही जन गया की ये मोहिनी ही है फिर हमने गांव के बाबा से पूछा बाबा ये मोहिनी कोन है और फिर बाबा बोलते घर चलकर सब बता देगे रुको और बच्चा को तांत्रिक के सामने लिटा देते है तांत्रिक कुछ मंत्र बोलता है और बच्चा अपने पैरो के बल तो कभी हाथों के बल चलने लगता है ये सब देख कर बहुत डर गए थे की बच्चा इसे क्यों कर रहा है फिर तांत्रिक बोलता छोड़ उस बच्चे को बच्चे ने क्या किया है फिर बो बोलती नही छोड़े गए क्या कर लेगा तांत्रिक फिर तांत्रिक कुछ मंत्र पड़ता और बच्चे पर गंगा जल छिड़क देता अब बच्चा सही हो जाता है और फिर तांत्रिक बोलता अब तुम लोग घर जाओ बच्चा सही हो जाएगा अब इसे कोई दिक्कत या परेशानी नही होगी फिर घर जाकर हम सब मिलकर बाबा से पूछते बाबा ये मोहिनी कोन थी फिर बाबा बताते थे की बहुत सालो पहले मोहिनी नाम की एक औरत थी जो चोरी करती थी और फिर बो एक दिन पकड़ी गई उसे बहुत बार चेतावनी दी गई लेकिन फिर उसे जिंदा जला दिया गया था और बो औरत तब गर्भवती थी इसलिए अब बो बदला लेने आई है और अब बो वापस आ कर अपना बदला लेने आई है और अब मत डरो तांत्रिक ने सब कुछ ठीक कर दी है और अब सब कुछ ठीक चल रहा है इस तरह चुडैल अपना बदला लेने आई थी अब कहानी यही पर खत्म होती है
कहानी अच्छी लगे तो कमेंट करे शेयर करें
Thanku