Home » Blog » चीखने की आवाज ही गुजती है

चीखने की आवाज ही गुजती है

चीखने की आवाज ही गूंजती है

ये कहानी बहुत पहले की है उस टाइम राजा राज्य किया करते थे ये कहानी भी राजा के टाइम की है रोहित मोहित रमन और अभय चार दोस्त थे ये चारो की कॉलेज के टाइम से ही बहुत बनती थी ये ऐसे वैसे दोस्त नही थे इनकी पक्की दोस्ती थी इन लोगो का कॉलेज खत्म हो गया है और ये चारो अलग अलग हो गए है कोई रोहित की जॉब कानपुर में है और इसे ही ये चारो अलग अलग सहर में है कभी दिन हो गए ये लोग अब मिले भी नही है अब अभय का जन्मदिन आ रहा है तभी अभय अपने तीनो दोस्तो को बुलाता है और बोलता तुम तीनो लोग अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ही आना हम लोग बहुत मजे करेगे उन सबकी व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल हो रही है तभी चारो बोल देते ठीक है लेके आए गए हम अपनी अपनी गर्लफ्रेंड को अब तो ठीक है तभी मोहित बोलता यॉर जब तक पार्टी में लड़किया न हो तो मजा नही आता है फिर सब हसने लगते है और तब रमन बोलता बो तो ठीक है हम लोगो ने जगह तो डिसाइड की ही नही तभी फिर सब बोलते रमन तू ही जगह देख लेना और थोड़ी हॉरर जगह हो तभी गर्लफ्रेंड थोड़ी पास में आई गई नही तो हम आपस में मजे ले रहे हो गय और बो आपस में मजे ले रही हो गई वैसे भी ये पहली पार्टी है जो लड़कियों के साथ में हो गई अभी तक तो हम लोगो ने जितनी पार्टी की है उतनी अकेले ही के सब लोग बाय बोलते है और बोलते चली जन्मदिन वाले जगह पर मिलेगे सब ठीक है बोल कर कॉल काट देते है

 

 

आज 5 जून है और सब लोग आ जाते है बो जगह शहर से बहुत दूरी पर थी और बहा कोई भी नही आता था और फिर बो एक आलीशान महल था जो हजारों सालों से बंद पढ़ा था अब सब बाहर खड़े है और धीरे धीरे सारे चारो दोस्त आ जाते है और उसकी गर्लफ्रेंड भी आ जाती है सब आपस में सबसे मिलती है बो लोग भी बहुत खुस थी क्योंकि पहली बार आई थी ऐसी जगह पर फिर सब अंदर जाते है बाहर जितना महल अच्छा लग रहा था अंदर से उससे भी कई ज्यादा अच्छा लग रहा था तभी रमन की गर्लफ्रेंड बोलती ये कितनी अच्छी जगह है मैं पहले इसी जगह पर कभी भी नही आई हु और फिर सब गाड़ी से पार्टी बाली सामान केक और भी चीज़े लेके आते है कोल्ड ड्रिंक्स भी लेट है तभी अभय केक कटता है और फिर सब उसे मिलकर विस करते है मोहित की गर्लफ्रेंड पीछे देखती है तो उसे लग रहा था की कोई खिड़की से देख रहा था तभी बो मोहित से पूछती है क्या कोई हम लोगो के अलावा भी कोई आया है या कोई यहां रहता है फिर बो बोलता नही यॉर ये महल बहुत टाइम से बंद पड़ा है और इसमें कोई रहता नही है फिर सोनी बोलती तो ये महल इतना साफ कैसे है फिर रमन बोलता साफ इसलिए है क्योंकि हमने इसे साफ करवाया है फिर सोनी शांत हो जाती है पार्टी को इंज्वॉय करती हैताभी रोहित की गर्लफ्रेंड रोनिका का फोन बजता है और बो पार्टी से थोड़ा दूर होती है बो थोड़ा अंदर जाती है तो उसे चीखने की आवाज़ सुनाई देती है फिर बो और भी अंदर जाती तो बो आवाज एक कमरे से आ रही थी

फिर बो ये सारी बात सब को बताती है तो सारे लोग बहा जाते है आवाज़ सच में एक रूम से आ  रही थी तभी बो उस रूम का बरदाजा खुलते है तो उसमे मौली मिलती है तो सब उसे हटाने लगते है और सब हटाते कुछ मौली अपनी जेम में रख लेते है फिर दरवाजा बोलते है तो उसके अंदर कोई भी नही था और फिर अपने आप कमरे का गेट बंद हो जाता है और गेट गायब भी हो जाता है मालूम नही किदार गेट है अब सब लोग बहुत डरने लगते है तभी उन्हें एक बक्सा दिखाई पड़ता है तो बो उस बक्से बो बोलते है और उसमे उन्हें एक बहुत मोटी किताब मिलती है बो किताब निकल कर अपनी फ़ोन की लाइट से किताब को पढ़ने लगते है

किताब में पहले ही पेज से लिखा था बहुत पहले की बात है इस महल के राजा राममोहन थे उनके एक बहुत सुंदर बेटी और एक बेटा था उनकी प्रजा उनसे बहुत खुस रहती थी क्योंकि राजा अपनी प्रजा का बहुत ख्याल रखते थे उनके लिए प्रजा सबसे पहले बाद में उनका परिवार आता था  राजा हर महीने में आम आदमी का भेस रख कर गुमने जाते थे क्योंकि उन्हें मालूम करना होता था की उनकी प्रजा ठीक है या नही और उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं है और राजा अपनी प्रजा से बहुत प्यार करते थे प्रजा भी राजा से उतना ही प्यार करते थे राजा के बेटा विक्रम था जो अब बड़ा हो गया था और बो भी अपने पापा के जैसे बहुत होनहार बेटा था एक दिन राजा कुछ काम से बाहर गय तभी धोखे से रास्ते में दूसरे गांव के राजा ने बंदी बना लिया और उसकी प्रजा को खत्म कर दिया राजा का पूरा परिवार खत्म हो गया था और उनकी प्रजा बहुत ही कम बची थी जो बची थी बो उस राजा ने काम करने के लिए छोड़ दिया था उन्हें खाना नही देता था टाइम से जब बे खाना मांगते थे तो उन्हें बहुत मारता था उनकी आवाज इस महल में अभी भी रात को अकसर  गूंजती रहती है और अब ये महल जादुई महल बन चुका था बची प्रजा ने आत्म हटा की थी इस कमरे में इस कमरे में एक साथ बहुत लोगो ने आत्म हत्या की ओर फिर उस दिन से उस राजा के साथ कोई न कोई घटना घटती रहती थी और महल से चीखने की आवाज इतनी आती थी कुछ लोग तो बैहरे भी हो गए थे फिर राजा ने ये महल छोड़ दिया और हमेशा के लिए यहां से कही भाग गया है और इस कमरे के अंदर घुसने का रास्ता तो बहुत है लेकिन बाहर निकलने का एक ही है बो भी इस बक्से से ही है  फिर बो आपस में मिलकर रास्ता देखने लगते है और कोई रास्ता नही मिलता है और बो हार का बैठ जाते है पसीने से लथपथ थे कोई भी बाहर निकलने का रास्ता समझ में नही आ रहा था और चीखने की आवाज भी बाहर जा नही जा रही थी ऊपर से कभी हसने की आवाज़ सुनाई देते तो कभी रोने की आती है और फिर से रोनिका बो बुक को पड़ती है तभी उस बुक में एक तस्वीर बनी होती है जो रोनिका बहुत ही ध्यान से देखती है तो एक  बक्सा होता और उसके नीचे  सीडी दिखाई देती है फिर बो सबको बोलती ये बक्सा हटाओ सब मिलकर बक्सा हटाते हैं और एक सीडी दिखाई देती है फिर सब मिलकर इस सीडी से बाहर आते है बो सीडी एक कुटिया के पास से बाहर निकलती है बहा पर एक बाबा थे फिर बाबा पूछते क्या तुम लोग महल से आ रहे हो फिर बो लोग बोलते है तुम यही पर बैठो फिर बाबा कुछ मंत्र पढ़कर उन लोगो पर पानी छिड़क देता है और।बोलता अब तुम लोग सही हो अपने घर जा सकते हो और ध्यान रहे कभी भी इसे बीरान महल में कभी  भी मत जाना  और बोलता अपनी जेब से मौली निकल कर जाओ फिर अभय पूछता बाबा ये मौली का क्या राज है सब तो हमने किताब से पढ़ लिया है लेकिन मौली समझ में नही आ रही है फिर बाबा बताते है तुम लोग ज़िंदा हो मौली की वजह से मैं हमेशा बहा गेट में मौली बाध देता हु ताकि कोई फस जाए तो जिंदा बच जाए और बो किताब हमने ही लिखी है और आत्म हत्या वाले लोगो की आत्मा अभी भी इसी महल में घूमती रहती है यही पर अब आलीशान महल की कहानी खत्म होती है

कहानी अच्छी लगे तो शेयर करें और कमेन्ट करे

Thanku

 

 


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to Our Newsletter

Aenean massa feugiat imperdiet a scelerisque et morbi tempus massa tincidunt vitae libero aenean tincidunt molestie.

Email
The form has been submitted successfully!
There has been some error while submitting the form. Please verify all form fields again.