भूतिया तालाब
एक गांव किसनपुर था उस जंगल के पास में ही था उस गांव के जाने के लिए बहुत जंगल में चलना पढ़ता था और गांव के लोग रात होने से पहले ही अपने घर आ जाते थे क्योंकि रात के समय उस रास्ते में कोई भी वाहन नही चलता था उस जंगल के ने सड़क के किनारे पर बहुत बड़ा एक तालाब था उसके पास एक पीपल का एक बहुत पुराना पेड़ था बो हजारों साल पुराना था और लोग बताते है की उस पेड़ पर भूत प्रेत आत्मा रहते है और कोई भी रात के समय बहा फस जाए तो बो वापस कभी भी नही आए गा और उसके कपड़े उसी पीपल के पेड़ पर मिलेगे एक परिवार शहर से बहुत सालो बाद अपने गांव किसनपुर आया था और बो अपने किसी जमीन के बारे में पता करने और उसे बेचने के लिए आए थे बो अपने छोटे भाई के घर पर रुके थे और उनका एक छोटा लड़का जिसकी उम्र 19 साल होगी बो लोग साम को खाना खा कर टहल रहे थे छत के ऊपर तभी उन्हें बहुत अजीब सी आबाज सुनाई दे रही थी बो आवाज पर उन लोगो ने ज्यादा ध्यान नही दिया था उनके लड़के का नाम रामू था जिसके गले में तांत्रिक के दिए हुए एक ताबीज़ था जो कोई भी आत्मा उसका कुछ नही के सकती थी फिर बो बहार आ कर अपना फोन चला रहा था तभी गांव के कुछ लड़के आए और उससे बात करने लगे रामू को गांव में काफी ज्यादा अच्छा लगता था बो अपने गांव पहली बार आया था तभी पायल के बजने की आबा आती है रामू उस आवाज पर ध्यान देता है तो बो गांव के बाहर से आ रही थी तभी बो उस आवाज के पीछे गया तो उसे एक बहुत सुंदर लड़की दिखाई देती है बो उस लड़की के पी ही जाने लगता है तो तलब के किनारे से एक बच्चे के रोने की आबाज सुनाई दे रही थी रामू पूरी तरह से आत्मा के जाल में फस गया था और बो उस बच्चे के पास जाता है तो बो बच्चा तालाब के किनारे अकेला पढ़ा रो रहा था उसके पास कोई नही था फिर रामू उस बच्चे को उठा लेता है और बहा आवाज लगता कोई है ये बच्चा किसका है लेकिन बहा कोई भी दिखाई नही देता है तभी ऐसा लगता है जैसे कोई उसके पीछे खड़ा है तभी पीपल पेड़ बहुत तेजी से हिलने लगता है अचानक से पेड़ को हिलता देख कर रामू डरने लगता है और उस बच्चे को लेकर अपने घर की तरफ चलता है तो पेड़ की एक डाल अपने आप टूट जाती है और बहुत ज्यादा हसने की आवाज़ आती है तो बो देखता बो आवाज़ उसकी गोद से आ रही है और बो बच्चा को देखता तो बो बच्चा बहुत ही डरावना और बहुत भयानक लग रहा था और उसके पैर और हाथ उल्टे थे बो उस बच्चे को बही पर लिटा देते है और घर की तरफ भागने लगता है चुडैल कैसे हो रामू को पकड़ने की कोशिश करती है तो बो खुद अपने आप दूर गिर जाती है और बच्चा भी रामू का कुछ नही कर पाता है रामू अपने घर वापस लौट आता है रामू की दिल बहुत तेज धड़क रहा था और उसका पूरा शरीर पसीने से लथपथ था फिर बो सब लोगो को बताता है और फिर उसके दादा जी बताते बहुत सालो पहले रात के समय एक औरत एक तालाब में डूब गई थी और उसके पेट में बच्चा थी इसी कारण उस औरत की आत्मा रात के समय बही पर भटकती रहती है और जो उसके जाल में फस जाए तो बो उसे मार डालती है और उस रास्ते से रात के समय कोई भी नही आता है और तुम इसलिए बच गए हो क्योंकि तुम्हारी गले ये ताबीज़ था नही तो बो तुम्हे भी मार डालती तुम्हारी किस्मत अच्छी थी जो तुम बच गय हो फिर बो जल्दी ही अपना काम खत्म किया और अपने शहर में बापस लौट आए और ये कहानी यही पर खत्म होती है आप लोग कमेंट करके बताए भूतो को कोन कोन मानता है ये होते है या नही
थैंक्यू